दिल दहलाने वाली वारदात : बाप-बेटे ने महिला का किया गैंगरेप, फिर प्राइवेट पार्ट में लगाई आग…
प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। सरकार के तमाम वायदों के बावजूद सूबे में महिलाओं के साथ संगीन अपराध हो रहे है। ताजा मामला यूपी के सीतापुर से सामने आया है।
यहां बाप बेटे ने मिलकर पहले महिला का रेप किया और इससे भी जब उनका जी नहीं भरा तो उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट में आग लगा दी।
हैवानों से बचकर महिला बाजार की तरफ भागी और लोगों को बताया, जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर महिला को सीएचसी में भर्ती कराया।
बाप-बेटे गिरफ्तार
डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
आरोप है कि पुलिस ने मामले पर पर्दा डालने की कई कोशिशें कीं और कई घंटों तक मीडिया को घटनास्थल और हॉस्पिटल से दूर रखा। फिलहाल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताई ये बातें
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीती रात इस महिला को बाप-बेटा उठाकर लाए और गैंगरेप किया।
लोगों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर जब महिला हैवानों के चंगुल से छूटकर बाजार पहुंची तो उसने आपबीती बताई।
30% जल चुकी है महिला
सीएचसी में तैनात डॉक्टर डी. पी. भारती का कहना है कि महिला 30% जली हुई है वह अपने साथ रेप होने की भी बात कह रही है।
पुलिस ने मामले में आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। एसपी आर.पी. सिंह का कहना है कि मामले में महिला का मेडिकल कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दरिंदों ने गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाल दी बोतल, दर्द से कराहती रही लेकिन…
यह भी पढ़ें: मासूम बच्ची से गैंगरेप, महिला समेत 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601