Social

सिर्फ तौलिए में आईं नजर ये एक्ट्रेस, तस्वीर देख फैंस की आंखें रह गई खुली

टेलीविजन जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। अपने लेटस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में निया शर्मा बेहद हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बूमरैंग शेयर किया है। इसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

निया का नया पोस्ट मचा रहा सनसनी

https://www.instagram.com/p/CLQ9t2OFFi_/?utm_source=ig_web_copy_link

एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वह सफेद तौलिए में लिपटी सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस क्लिप में बेहद ही खूबसूरत पोज दिया है। फैंस उनके इस पोस्ट और इसमें उनके बोल्ड अंदाज को काफी पसंद कर रहे है।

इस पोस्ट पर कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस निया शर्मा ने लिखा, ‘ओनली व्हेन वी आर ऑलमोस्ट मिस्ड अवर फ्लाइट’। निया ने इससे पहले भी अपने ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उनकी हर फोटो को फैंस ढेर सारा प्यार देते हैं।

टीवी जगत का जाना माना चेहरा हैं निया

बता दें निया ने धारावाहिक ‘काली’ के साथ टीवी जगत में कदम रखा था, मगर उन्हें पहचान टीवी ​सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से मिली। उन्हें थ्रिलर शो ‘नागिन’ के चौथे सीजन में भी देखा गया।

उन्होंने ‘जमाई राजा’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे धारावाहिक में भी काम किया है। आने वाले समय में वो ‘जमाई राजा 2’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा निया शर्मा तीन बार एशिया की सबसे सेक्सी महिला रह चुकी हैं।

यहां भी पढ़ें: सेक्सी दिखने के लिए एक्ट्रेस ने दो दिनों तक नहीं खाया खाना, बोल्ड सीन के लिए किया था ऐसा…

यहां भी पढ़ें: रोमांस की खुशबु लेकर आ रही हैं ये फ़िल्में और वेब सीरीज़, देखें सकते है पूरी लिस्ट

Related Articles

Back to top button