National

पड़ोसन की हत्या कर निकाला दिल, सब्जी के साथ पकाकर फैमिली को खिलाया, फिर जो हुआ…

ट्रिपल मर्डर का चौंकाने वाला केस सामने आया है। आरोपी आदतन अपराधी है। वो कई बार ड्रग्स और घरेलू हिंसा में जेल जा चुका है। मामला अमेरिका के चिकाशा शहर का है।

42 वर्षीय लॉरेंस एंडरसन इसी जनवरी को जेल से छूटा था। इसके बाद उसने अपनी पड़ोसिन 41 वर्षीय एंड्रिया लिन ब्लैंकशिप पर चाकू से दनादन वार कर दिए।

फिर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। आरोप ने लिन का दिल निकाला और उसकी आलू के साथ मिलाकर सब्जी बना ली। यह सब्जी उसने अपनी फैमिली को खिलाई।

दादा और उसकी 4 साल की पोती को भी मार दिया

murder

हत्यारे ने इससे पहले 67 वर्षीय बुजुर्ग और उसकी 4 साल की पोती सहित बच्ची की आंटी पर भी हमला किया। इसमें दादा-पोती की मौत हो गई।

जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो वो बोला कि अपने परिवार को दानव से मुक्ति दिलाना चाहता था। हत्यारा इनका फैमिली सदस्य है।

पड़ोसिन की हत्या के बाद वो इनके घर आया था। यहां उसने पड़ोसिन के दिल को आलू मे मिलाकर पकाया था।

यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को फांसी देने वाला पवन जल्लाद अब हत्यारी शबनम का करेगा काम तमाम !

यह भी पढ़ें: सास की हत्या कर बहू ने निकाली आंखें, काटी उंगलियां, फिर खुद को लगाई आग…

Related Articles

Back to top button