कब्रिस्तान में खुदी मिली कब्रें,महिलाओं की लाशों के साथ हुआ घिनौना काम, देखकर पुलिस वाले भी सहमें …
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक कब्रिस्तान में तीन कब्र (Graveyard) खुदी पाए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दो शवों के सिर गायब हैं।
ये भी पढ़ें..राखी ने किया चौका देने वाला किया खुलासा, कहा- ‘पैसे के बदले दोस्त ने टॉप उतारने…’
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव डूहरी स्थित एक कब्रिस्तान में बृहस्पतिवार दोपहर एक युवक अपनी मां की कब्र पर गया था, जहां उसने तीन कब्रें (Graveyard) खुदी देखीं और घटना की सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। घटना को लेकर ग्रामीणों ने दावा किया कि दो शवों के सिर गायब थे।
महिलाओं के लाश से सिर हुए गायब
इस बीच, पुलिस ने मौके पर पहुंच कब्रें (Graveyard) ठीक करवाईं। पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान में तीन कब्रों को खोदने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि सिर गायब होने के आरोपों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टयता मामला तंत्रक्रिया से जुड़ा लग रहा है।
ये भी पढ़ें..लड़कियों को सेक्स के ये 6 तरीके हैं बेहद पसंद….
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601