HealthUttar Pradesh

लखनऊ में 24 घंटों कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 500

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते उत्तर प्रदेश में फिर से कोरोना के केस बढ़ गए हैं, राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जनपद राजधानी लखनऊ है बीते 24 घंटों में यहां 499 नए मामले पता चले हैं जबकि इस दौरान पूरे प्रदेश में 1368 नए संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है इनमें लखनऊ में दो तथा कानपुर नगर, वाराणसी और आगरा में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है। इस दौरान 299 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है इस प्रकार अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 5,97,619 पहुंच गई है। वर्तमान में प्रदेश में 8669 सक्रिय केस  हैं।

29 मार्च को जारी रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 499 के अलावा प्रयागराज में 57, कानपुर नगर में 53, गाजियाबाद में 34, गौतम बुद्ध नगर में 46, वाराणसी में 75, मेरठ में 25, गोरखपुर में 22, बरेली में 23, अलीगढ़ में 15, झांसी में 18,  आगरा में 18, सहारनपुर में 15, मुजफ्फरनगर में 25, बाराबंकी में 29, मथुरा में 51, आजमगढ़ में 16, रायबरेली में 48, रामपुर में 12, उन्नाव में 48, बिजनौर में 11, बदायूं में 13, फिरोजाबाद में 11, बांदा में 13, शामली में 12, ललितपुर में 13 शामिल हैं। प्रदेश के शेष जिलों में पाये गये नए कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या या तो इकाई में है अथवा शून्य है।

Related Articles

Back to top button
Event Services