Tour & Travel

IRCTC दे रहा है ऋषिकेश, हरिद्वार और मसूरी घूमने का बढ़िया मौका, जेब से बस निकालने पड़ेंगे चंद पैसे

घूमने-फिरने की प्लानिंग करते समय हमारे दिमाग में सबसे पहले खर्च की बात आती है। अगर किसी जगह पर घूमने जा रहे हैं, तो कितना खर्च कब और कहां आ सकता है, इसके लिए हमें 10 चीजें सर्च करनी पड़ती हैं। ऐसे में कई लोग प्लान भी कैंसिल कर देते हैं, ये सोचकर कि कौन इन सब चीजों में वक्त बर्बाद करेगा।
यही सब देखते हुए आईआरसीटीसी ने लोगों की टेंशन को आधा कर दिया है। आईआरसीटीसी अब अपने कई शानदार पैकेज के साथ लोगों को हर महीने घुमाने मदद कर रहा है। इस बार फिर से अपने एक नए पैकेज के साथ यात्रियों के लिए एक बढ़िया टूर लेकर आया है। अब आप बड़े ही सस्ते में हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी की सैर कर सकते हैं। चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं, खर्च, तारीख और टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में।

टूर पैकेज की जानकारी

रेलवे के इस टूर पैकेज का नाम Heavenly Uttarakhand है। इस टूर पैकेज में उत्तराखंड की कुछ फेमस जगहों की सैर कराई जाएगी। यही नहीं, आपको इस पैकेज की मदद से फ्लाइट में भी सफर करने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज की मदद से आपको एक अच्छे होटल में ठहरने और खाने की भी सुविधा दी जाएगी। साथ ही एक से दूसरी जगह जाने के लिए बस की सुविधा भी दी जाएगी।

कब से शुरू है ये प्लान

आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 मार्च से होगी। पैकेज का लुत्फ आप जून 2023 तक उठा सकते हैं।

कहां-कहां घुमाया जाएगा ​

टूर पैकेज में पहले दिन हरिद्वार के रोपवे के जरिए आपको मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर घुमाया जाएगा। अगले दिन ऋषिकेश में राम झूला, लक्ष्मण झूला, स्वर्ग आश्रम और त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती देख सकते हैं। रात में हरिद्वार में ठहरेंगे और तीसरे दिन देहरादून के लिए जाएंगे। यहां एफआरआई, टपकेश्वर मंदिर, हिरण पार्क, शिव मंदिर और पलटन बाजार घूमने का भी मौका मिलेगा। चौथे दिन मसूरी में केम्पटी फॉल, गन हिल जैसी जगहों पर घुमाने के बाद आप देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

टूर पैकेज का क्या है किराया 

5 दिन के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए एक यात्री को 63,435 रुपए किराया दिया जाएगा। अगर आप दो हैं तो प्रति व्यक्ति 39, 890 रुपए किराया होगा। तीन व्यक्तियों के लिए उत्तराखंड टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 34,100 रुपए है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज की और जानकारी आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यहां से आप टिकट भी बुक कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Event Services