SocialUpcoming

India Post Payments Bank: बैंक अकाउंट खुलवाने के बदल गए नियम, मौजूदा ग्राहकों पर क्या होगा असर

ndia Post Payments Bank अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में अपना ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सोच रहे हैं तो आपको जरूर जान लेना चाहिए कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने डिजिटल अकाउंट पर रोक लगा दी है। जानिए मौजूदा ग्राहकों पर इसका क्या असर पड़ेगा

 IPPB Digital Saving Account: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने नए डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट (Digital Savings Bank Account) खोलने पर रोक लगा दी है। नये डिजिटल बचत खातों के खोलने फिलहाल अस्थाई तौर पर पाबंदी लगी है। आप किसी भी आईपीपीबी में नया डिजिटल अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.575.0_en.html#goog_1842964070

Advertisement: 10:49

आप आईपीपीबी के ऑफलाइन सेविंग अकाउंट में खाता खुलवा सकते हैं। कोई भी ग्राहक रेगुलर सेविंग अकाउंट (Regular Savings Account), (Premium Savings Account) या बेसिक सेविंग अकाउंट में खाता खुलवा सकता है।

मौजूदा ग्राहकों पर क्या होगा असर?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 18/05/2023 को नए डिजिटल सेविंग अकाउंट पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगाई है, लेकिन इसका असर मौजूदा खाताधारकों पर नहीं पड़ेगा। यानी कि अगर आप के पास आईपीपीबी का डिजिटल अकाउंट है तो आपको उसकी सारी सर्विस मिलेगी। बैंक ने नए अकाउंट ओपन पर पाबंदी लगाई है।

आईपीपीबी के डिजिटल सेविंग अकाउंट 

 आईपीपीबी का डिजिटल सेविंग अकाउंट का ऐप एंड्रॉइड फोन पर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड किया जा सकता है। 18 साल से ज्यादा उम्र के जिस व्यक्ति जिनके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है वो इसमें अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप घर बैठे आराम से अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप कहीं पर भी बैंकिंग कर सकते हैं।

आईपीपीबी के प्रीमियम सेविंग अकाउंट के क्या हैं फीचर?

डिजिटल सेविंग अकाउंट पर पाबंदी लगने के बाद आपके पास कई और ऑप्शन मौजूद है। इसमें किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है। इसमें ग्राहक को बिना किसी चार्ज के डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दी जाती है। इस अकाउंट को आप 149 रुपये में खुलवा सकते हैं।

साथ ही इस अकाउंट को ओपन करने में किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती है। इसे सिर्फ आधार कार्ड के जरिये खोला जा सकता है। इस अकाउंट में आप कितना भी पैसा निकाल और जमा कर सकते हैं। इस पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगाया जाता है।

Related Articles

Back to top button
Event Services