पति ने पत्नी को किया प्रेमी के हवाले, फिर रखी ऐसी शर्त, हर कोई रह गया हैरान…
पति ने अपनी पत्नी को किया प्रेमी के हवाले, फिर खुद भी उसी घर में रहने का रखा प्रस्ताव

कोई यूं ही बेवफा नहीं होता आखिर उनकी भी कुछ मजबूरियां रही होंगी, यह पंक्तियां भले ही एक कवि सम्मेलन में कहीं जाने वाली हैं परंतु इन हालातों को देखकर यह पंक्तियां यहां पर बिल्कुल सटीक चरितार्थ हो रही हैं। कई हादसे ऐसे होते हैं जिनकी लोग नजीर पेश करते हैं ऐसा ही मामला एक जलालाबाद कस्बे का सामने आया जिसकी सालों साल लोग नजीर पेश करा करेंगे।
हादसे में पति हुआ विकलांग-
कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति ने बड़े हर्षोल्लास के साथ विगत 5 वर्ष पूर्व दोनों परिवारों की मर्जी से हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से अपना विवाह किया था। उसके बाद दोनों पति पत्नी बड़े आराम से अपने जीवन यापन करते रहे। इस बीच इनके 3 बच्चों का भी जन्म हुआ। परंतु उसके बाद पति की किस्मत रूठ गई और उसका एक एक्सीडेंट होने के कारण पति शारीरिक रूप से विकलांग हो गया ।
पत्नी का हो गया अवैध संबंध-
इसी बीच जनपद हरदोई के निवासी एक व्यक्ति से पत्नी की आंखें दो-चार हो गयी । परिणाम स्वरूप पत्नी के घर पर उस व्यक्ति का आना जाना हो गया और अपने परिवार की तरह उस व्यक्ति ने उस पति पत्नी का टेंपो चलाकर भरण पोषण करना आरंभ कर दिया ।
पति को भी सहारा चाहिए था मजबूर लाचार पति ने अपने 3 बच्चों सहित अपनी पत्नी को भी उसके आशिक को दान करने का फैसला कर डाला।
प्रेमी को उसके घरवालों ने निकाला-
जब प्रेमी के परिवार को पूरी घटना की जानकारी लगी तो प्रेमी के परिवार ने पहले तो प्रेमी को अपनी संपत्ति से बेदखल करते हुए उसे घर से निकल जाने का फरमान सुना डाला ।
परंतु आज प्रेमी के परिवार जनों का प्रेम अपने पुत्र के प्रति फिर एक बार जागा और उस विकलांग पति और उसकी पत्नी से अपने पुत्र को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी।
दरोगा बोला, नहीं देखा ऐसा केस-
मामला हैरान कर देने वाला था थाने के सभी पुलिसकर्मी इस मामले को लेकर आपस में कानाफूसी करते हुए दिखाई दिए। वही जांच कर रहे मौके पर दरोगा का कहना यह था कि अपने पूरे 16 साल के कार्यकाल में इस तरह की घटना पहले कभी देखने या सुनने में नहीं आई।
यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म में महिलाओं के इस अंग को छूना है सख्त मना, वरना हो जाता है अनर्थ, जानें इसके पीछे की वजह…
यह भी पढ़ें: 14 साल के रेप आरोपी को मिली थी ‘हाई वोल्ट करंट’ वाली सजा, किस्सा पढ़कर कांप जाएगी रूह
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।