National

अच्छी खबरः आपके पास है 1 रुपए का ये खास सिक्का तो मिलेंगे 10 लाख रुपए, यहां करें सम्पर्क…

अगर आप भी कमाई करने का मौका देख रहे हैं तो आपके पास घर बैठे लखपति बनने का मौका है…और सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। आपके पास अगर ये खास वाला एक रुपए का सिक्का है तो आपको आसानी से 10 लाख रुपए मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें... मां ने अपनी ही 13 साल की बेटी का किया सौदा, 15 दिन में 2 जगह बेचकर कराई शादी, खरीददार ने किया रेप

आपको इस खास सिक्के की फोटो को वेबसाइट पर डालना होगा, जिसके बाद में लोग पैसों की बोली लगाएंगे और आप जिसको चाहे ये बेचकर लाखों कमा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आपको इसके लिए कौन सा वाला एक रुपए का सिक्का चाहिए होगा… और आप कैसे कमाई कर सकते हैं-

1 रुपये का सिल्वर सिक्का

आपको बता दें 10 लाख रुपए पाने के लिए आपके पास 19वीं शताब्दी का 1 रुपए का सिल्वर कॉइन होना चाहिए। अगर आपके पास भी ये सिक्का है तो अब आप आसानी से 10 लाख रुपए पा सकते हैं। इस सिक्के को ऑक्शन में बेचकर आप 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप बोली के दौरान मोलभाव भी कर सकते हैं।

आपको बता 1835 का 1 रुपए का सिक्का काफी खास है। इस पर एक तरफ ईस्ट इंडिया कंपनी लिखा हुआ है, वहीं, दूसरी तरफ विलियम कॉइन लिखा हुआ है और उनका फोटो बना हुआ है। यह चांदी का सिक्का है। अगर आपके पास भी ये सिक्का है तो आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं।

यहां करें सम्पर्क…

यह ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला 1 रुपए का सिक्का है जो सर्कुलेशन में आया था। ये सिक्का उस टाइम पर सभी जगह मान्य था। उस समय भारत में करीब 550 रियासतें थीं और ये सभी जगह मान्य था।

इस सिक्के की बिक्री के संबध में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट https://www.indiamart.com/proddetail/rare-old-1-rupee-silver-coin-1835-22909537673.html पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..11 साल के बच्चे ने खींची मां-बाप की अश्लील तस्वीर, फिर वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 करोड़ रुपये

Related Articles

Back to top button