Entertainment

रसूखदार नेता से चल रहा था इस हॉट मॉडल का अफेयर, पत्नी को पता चला तो सरेआम दी खौफनाक सजा !

रूस में सरेआम एक हाई प्रोफाइल डांसर (Russia dancer) की सड़क पर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद कई गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि 30 वर्षीय हाई प्रोफाइल रसियन डांसर नतालिया प्रोनीना का एक बड़े रसूखदार नेता से अफेयर चल रहा था. डांसर की हत्या की वजह उसका ये प्रेम प्रसंग ही माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें..एक बार फिर बिकिनी में नजर आईं दिशा पटानी, हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

बीच सड़क मरवा दी गोली…

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतालिया का रूस (Russia dancer) के बड़े राजनेता से अफेयर चल रहा था, जिसकी भनक नेता की बीवी के लग गई और वह आग बबूला हो गई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डांसर नतालिया प्रोनीना की हत्या नेता की पत्नी ने ही कराई है.

Russian Actress

में छपी खबर के मुताबिक नतालिया प्रोनीना की हत्या तब की गई जब वह अपने कोरियोग्राफी सेशन से वापस अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान एक शख्स ने सरेआम उसे गोलियों से भून दिया. इस शख्स ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और गॉगल्स पहने हुए थे.

हमला करने के बाद भागे…

नतालिया पर हमला करने के बाद हमलावर ने मौके पर स्टन ग्रेनेड छोड़ दिया था जिससे कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा. तेजी रोशनी का फायदा उठाकर हमलावर वहां से भागने में कामयाब रहा.

Russian dancer

मॉस्को पुलिस ममाले की जांच में जुट गई है. पुलिस को पता चला है कि डांसर का नेता अफेयर होने की जानकारी जैसे ही नेता की पत्नी को पता चली उसके बाद से डांसर को धमकियां मिल रही थीं.

मामले में नतालिया के 33 साल के बॉयफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है. उसने इस मर्डर केस से खुद को अंजान बताया है. बॉयफ्रेंड ने दावा किया है कि कुछ दिनों से नतालिया का पीछा किया जा रहा था और नतालिया पर 6000 पाउंड्स का कर्ज भी था.

ये भी पढ़ें..तलाक मांगना पड़ा भारी, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट को दो बार काटकर टॉयलेट में बहाया…

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services