Sports

चेपॉक स्‍टेडियम में बनाएंगे बेहद खास रिकॉर्ड, CSK अपने कप्‍तान को देना चाहेगी जीत का तोहफा

महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 200वीं बार चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कप्‍तानी करेंगे। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच बुधवार को आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

एमएस धोनी के लिए खुशी की बात यह होगी कि वो अपने घरेलू दर्शकों के सामने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम 2008 से आईपीएल का हिस्‍सा है। फ्रेंचाइजी ने दो साल का बैन झेला और 13 सीजन आईपीएल में हिस्‍सा लिया। एमएस धोनी 13 सीजन में से 11 बार सीएसके को अपनी कप्‍तानी में प्‍लेऑफ में पहुंचाया है।

धोनी का कप्‍तानी रिकॉर्ड

एमएस धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 4 आईपीएल खिताब जीते। धोनी के नेतृत्‍व में सीएसके ने रिकॉर्ड 9 बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया है। एमएस धोनी ने अब तक सीएसके की 199 मैचों में कप्‍तानी की है, जिसमें से टीम ने 120 मैच जीते हैं। धोनी की कप्‍तानी में सीएसके का विजयी प्रतिशत 60.61 है। इस दौरान धोनी ने 4000 से ज्‍यादा रन बनाए, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं।

रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान

एमएस धोनी के स्‍पेशल मैच को सीएसके के स्‍टार ऑलराउंडर ने कहा कि टीम अपने कप्‍तान को जीत का तोहफा देना चाहेगी। जडेजा के हवाले से सीएसके की आधिकारिक वेबसाइट ने कहा, ‘मैं क्‍या कह सकता हूं। वो भारतीय क्रिकेट के लीजेंड हैं। तो मैं उन्‍हें गुड लक विश करना चाहूंगा। उम्‍मीद करता हूं उनके 200वें मैच में हम चेपॉक में जीत दर्ज करें ताकि सभी फैंस खुश हो जाएं।’

जडेजा ने आगे कहा, ‘हमें उम्‍मीद है कि एमएस धोनी को कप्‍तानी के 200वें मैच में जीत का तोहफा दें।’ पता हो कि धोनी ने आईपीएल और सीएलटी20 में कुल मिलाकर 222 बार चेन्‍नई आधारित फ्रेंचाइजी का नेतृत्‍व किया, जिसमें टीम ने 134 मैच जीते। धोनी ने दो बार टीम को चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी दिलाया। धोनी ने सीएलटी20 में सीएसके की 23 मैचों में कप्‍तानी की, जिसमें टीम ने 14 मैच जीते।

Related Articles

Back to top button
Event Services