फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में चल रहा है डेनिम फेस्ट, सभी फैशन प्रेमियों के लिए उपलब्ध हैं ब्रांडेड डेनिम्स की बड़ी रेंज

बरेली : डेनिम प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! फीनिक्स यूनाइटेड मॉल 15 से 30 अप्रैल 2024 तक एक बेहतरीन डेनिम फेस्ट का आयोजन रहा है। इस डेनिम फेस्ट के ऑफर्स सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध होंगे और इस दौरान फैशन प्रेमियों के डेनिम फैशन का एक अनूठा संगम उपलब्ध होगा।
जो भी ग्राहक इस फेस्ट में हिस्सा लेने वाले ब्रांड्स से ₹7000 या उससे अधिक की खरीदारी करेंगे, उन्हें शानदार गिफ्ट मिलेंगे। स्मार्ट बाज़ार, ज़ुडियो, वैन हुसेन, मैडम, वुडलैंड, ड्यूक, ग्लोबस, जॉन प्लेयर्स, एलपी लुई पीली, क्रिमसौन क्लब, लाइफस्टाइल, डी’कोट, ट्रेंड्स, लेवीज़, न्यूमेरो यूनो, पैंटालून्स, मुफ्ती, पार्क्स, कॉब, मैक्स, केनेरी और यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन जैसे बेहतरीन ब्रांड इस फेस्ट में भाग ले रहे हैं, जिनसे हर किसी की डेनिम से जुड़ी चाहतें यहाँ पूरी हो सकती हैं।
इस मौके पर बोलते हुए, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने कहा, “डेनिम हमेशा से फ़ैशन का हिस्सा रहा है। हम बरेली के लोगों के लिए डेनिम फेस्ट लेकर आए हैं, इस बात की हमें बेहद प्रसन्नता है। बेहतरीन ब्रांड और रोमांचक ऑफर के साथ, डेनिम फेस्ट में आप अपने लिए नए और स्टाइलिश डेनिम ड्रेसेज खरीद सकते हैं। हम सभी को इस डेनिम फैशन की दुनिया का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601