Life Style

लखनऊ: अचानक लिफ्ट बंद, लोगों में मचा हड़कंप

लखनऊ जैसा आप लोगों ने सुना होगा कि या आप लोग किसी अपार्टमेंट की बिल्डिंग में या सरकारी बिल्डिंग में अचानक लिफ्ट खराब हो जाती है तो लोगों में डर लगने लगता है और लिफ्ट में फंसे लोग किसी को भी अपनी मुफ्तबकाय लिए नहीं बुला पाते है क्योंकि लिफ्ट में कोई ऐसी सुविधा नहीं होती है लेकिन आप लखनऊ की बी.बी.डी. ग्रीन सिटी स्थित सनब्रीज़ अपार्टमेंट –1 में देखने को मिलेगा क्योंकि इस अपार्टमेंट में लोगों के लिए कम कर रहे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा सोसाइटी में रहे लोगों की सुरक्षा को देखते हुवे एक अनूठी पहल की है यहाँ स्थित सभी लिफ्टो में सोसाइटी में रहे लोगों के लिए सभी लिफ्टों में इण्टरकॉम लगाए गए है जिसके द्वारा किसी भी इमरजेंसी में निवासीगण न केवल सिक्यूरिटी, गार्ड रूम एवं एल टी में कर्मचारियों से भी संपर्क कर मदद मांग सकते है इतना ही नहीं डबल जीरो डायल करते ही उनको डायल टोन मिल जाएगी और निवासीगण अपने किसी भी परिचित को या अपने फ्लैट पर परिवारजनों से भी संपर्क कर मदद ले सकते है | यह सुविधा अभी तक किसी भी सोसाइटी में नहीं है| वही आप को बता दे सोसाइटी के सचिव अमित अग्रवाल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट काफी दिन से विचाराधीन था और बिल्डर से कई बार इसके लिए निवेदन किया गया लेकिन बिल्डर द्वारा ध्यान ना दिए जाने के कारण उनकी सोसाइटी द्वारा अपने खर्चे पर यह कार्य करवाया गया|इस सुविधा से सोसाइटी में रहने वाले लोगों की काफी मदद मिलेगी।वही इस कार्य की प्रशंसा सोसाइटी में रहे वाले सभी लोगों ने की ।

बाइट अमित अग्रवाल
सचिव RWA

Related Articles

Back to top button