National

31 अगस्त तक रद्द रहेंगी यह 62 ट्रेनें, देखे पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 62 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. रेलवे की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार, ट्रेनों का परिचालन 19-31 अगस्त तक प्रभावित रहेगा. बिलासपुर रेल मंडल के हिमगीर स्टेशन से चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए 21-29 अगस्त तक नानइंटरलाकिंग का काम किया जाना है. इसकी वजह से 19 से 31 अगस्त तक 62 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.

रद्द रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

  • 21 अगस्त से 29 अगस्त तक 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 22, 23, 24 और 26 अगस्त को हावड़ा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बीकानेर- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • मुंबई के लिए चलने वाली 12262 -हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बीकानेर एक्सप्रेस रद्द .
  • दुरन्तो एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.
  • 23, 24, 25और 28 अगस्त को हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द.
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई से हावड़ा के लिए चलने वाली 12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा, दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 20. 25 और 27 अगस्त 2022 को हावड़ा से पुणे के लिए चलने वाली 12222 हावड़ा पुणे दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 22, 27 व 29 अगस्त को पुणे से हावड़ा के लिए चलने वाली 12221 पुणे हावड़ा, दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 22, 26 व 29 अगस्त को हटिया से पुणे के लिए चलने वाली 2284 पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 24 अगस्त को 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्स रद्द 24. 28 एवं 31 अगस्त को पुणे से 24 अगस्त को 20813 पुरी-जयपुर हटिया के लिए चलने वाली 22 हटिया एक्सप्रेस रद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 24 अगस्त को 20814 जयपुर-पुरी 27 25 और 28 अगस्त को भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द.
  • 25 अगस्त को 20918 पुरी- इंदौर, 24, 27 एवं 31 अगस्त को 12879 हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 23 और 27 अगस्त को 17007. सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द.
  • 26 व 30 अगस्त को दरभंगा से 17008 सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द.
  • 19 व 26 अगस्त को 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द.
  • 22 और 29 अगस्त को जसीडीह बास्कोडिगामा 17322 एक्सप्रेस रद्द.
  • 20 और 27 अगस्त को 22822 सांतरागाछी-पुणे एटसप्रेस रद्द. 22 एवं 29 अगस्त को 22821 पुणे- 26 अगस्त को एलटीटी सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द.
  • 24 और 25 अगस्त को पोरबंदर से 12905 पोरबंदर- शालीमार एक्सप्रेस रद
  • 26 और 27 अगस्त को 12152 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द.
रेलवे की तरफ इतना संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से लाखों यात्रियों पर असर पड़ना तय है. जिन यात्रियों को जरुरी काम से कहीं जाना होगा उन्हें किसी अन्य साधन से जाना होगा.

Related Articles

Back to top button
Event Services