Education

दो दिन में बोर्ड की 30 लाख कापियां हुईं चेक, प्रदेश के 258 केंद्रों पर चल रहा मूल्यांकन

इस बार कुल 5885745 परीक्षार्थियों की 3.19 करोड़ कापियां है। इसमें से हाईस्कूल की 1.86 करोड़ एवं इंटर की 1.33 करोड़ कापियां हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय में पूरा कराया जाएगा।

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिए की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन रविवार को भी जारी रहा। प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई थी। दो दिनों में 30 लाख कापियों का मूल्यांकन कर लिया गया है। यह प्रक्रिया एक अप्रैल तक चलेगी। मूल्यांकन का काम डायट प्राचार्य के पर्यवेक्षक में हो रहा है।

मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से हो रही है। साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी निगरानी कर रहे हैं। कापियों के मूल्यांकन के लिए सवा लाख परीक्षक अत तक उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 258 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूलों में हैं।

केंद्रों पर शुचितापूर्ण मूल्यांकन हो, इसके लिए कड़ी मशक्कत की गई है। केंद्रों पर वायस वेब रिकार्डर सीसीटीवी लगा है, जिससे शिक्षक वहां पर बातचीत कम और काम ज्यादा करें। एक बार में शिक्षक को दस कापियों का बंडल दिया जा रहा है। इस काम को जल्द पूरा करने के लिए 1.43 लाख शिक्षकों को लगाया गया है।

इस बार कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों की 3.19 करोड़ कापियां है। इसमें से हाईस्कूल की 1.86 करोड़ एवं इंटर की 1.33 करोड़ कापियां हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय में पूरा कराया जाएगा। इस दौरान लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services