CORPORATEJyotish

होम क्रेडिट ने मजबूत किया अपना इंश्योरेंस पोर्टफोलियो

यूरोप और एशिया में परिचालन कर रही अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता फर्म की स्थानीय शाखा और भारत में वित्तीय समावेशन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होम क्रेडिट इंडिया ने आज भारत की अग्रणी निजी जनरल इंश्योरेंस फर्म बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी के तहत टू-व्हीलर इंश्योरेंस लॉन्च करने का एलान किया है। इसे दोपहिया वाहनों के लिए ग्राहकों को आसान, सुरक्षित एवं भरोसेमंद बीमा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

बजाज अलायंज टू-व्हीलर इंश्योरेंस से बीमा लेने पर ग्राहकों को होने वाले लाभ :

  • · ऑनलाइनबीमा खरीदना एवं रीन्यू कराना आसान
  • · ब्रेक-इन इंश्योरेंस की सरल प्रक्रिया
  • · सेवा के उच्च मानक
  • · कोई एक्टिव इंश्योरेंस नहीं होने पर भी गाड़ी की प्री-इश्योरेंज जांच के बिना मिलता है कवरेज
  • · पिछलेइंश्योरेंसप्रदातासेनोक्लेमबोनसकाआसानीसेहस्तांतरण
  • · शीघ्रक्लेम सेटलमेंट
  • · तत्काल सहयोग और क्लेम असिस्टेंस के लिए 24×7 टेलीफोनिक सेवा और एसएमएस के जरिये क्लेम से जुड़ा अपडेट

इस मौके पर होम क्रेडिट इंडिया के चीफ मार्केटिंग एवं कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर श्री मार्को केयरविक ने कहा, ‘होम क्रेडिट में हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा देना है, जिससे उनके अनुभव एवं जीवन की गुणवत्ता को नई ऊंचाई मिले। हमारे इंश्योरेंस पोर्टफोलियो के तहत नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग ग्राहकों को ध्यान में रखकर काम करने की हमारी नीति का ही प्रतीक है। इस गठजोड़ के साथ हमने अपने इंश्योरेंस पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है। अपने ग्राहकों की वित्तीय सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम आगे भी ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च करने की उम्मीद करते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा मानना है कि कोविड के बाद से पर्सनल मोबिलिटी बहुत अहम हो गई है और यह रणनीतिक गठजोड़ हमारे कई ग्राहकों के लिए वित्तीय सुरक्षा एवं सुकून के साथ अपने एवं अपने परिवार के लिए सुरक्षित व स्वच्छ राइड देने का माध्यम बनेगा।’

इस गठजोड़ पर बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर – इंस्टीट्यूशनल सेल्स श्री शशिकुमार आदिदमु ने कहा, ‘हमारे देश में टू-व्हीलर इंश्योरेंस की पहुंच बहुत कम है और बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस में हम इस पहुंच को और बढ़ाने पर भरोसा रखते हैं। इस रणनीतिक गठजोड़ के जरिये हमें ग्राहकों के नए वर्ग में कदम रखने और उन्हें शानदार एवं व्यापक टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध कराने का भरोसा है।’

सभी ग्राहक जिनके पास एक वैध व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होगा, वे इस इस टू-व्हीलर इंश्योरेंस के लिए पात्र होंगे।

बजाज अलायंज टू-व्हीलर पैकेज पॉलिसी में व्हीकल आउन डैमेज, थर्ड पार्टी लायबिलिटी एवं पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलेगा। कोई भी ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से एड-ऑन कवर भी ले सकेगा।

  • o व्हीकल आउन डैमेज – इसमें चोरी या दुर्घटना, आग, बाढ़, किसी अप्रिय घटनाक्रम, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदा की स्थिति में हुए नुकसान की वित्तीय भरपाई होगी
  • o थर्ड पार्टी लायबिलिटी – किसी भी वाहन को सड़क पर चलाने से पहले कानून के तहत यह बीमा कवर जरूरी होता है। इसमें आपके दोपहिया वाहन से हुए किसी भी एक्सीडेंट के कारण किसी को पहुंची चोट या प्रॉपर्टी डैमेज (एक सीमा तक) के मामले में कवर मिलता है
  • o पर्सनल एक्सीडेंट – आपके दोपहिया से किसी एक्सीडेंट में ऑनर-ड्राइवर की मृत्यु या किसी तरह के स्थानीय दिव्यांगता की स्थिति में विशेष सम एश्योर्ड मिलता है
  • o वैकल्पिक एड-ऑन कवर – निल डेप्रिशिएशन कवर, कंज्यूमेबल कवर, इंजन प्रोटेक्शन कवर, 24*7 रोडसाइड असिस्टेंस कवर

Related Articles

Back to top button
Event Services