National

हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा और उनके समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा-‘लड़कियों का किया जा रहा उत्पीड़न’

कर्नाटका के उडुपी शहर में हिजाब विवाद को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि उडुपी में कुछ कालेजों ने मुस्लिम छात्राओं के कक्षा में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके खिलाफ में कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा और उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पिछले महीने, उडुपी के गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कालेज ने पांच लड़कियों को हिजाब पहनकर क्लास में बैठने पर रोक लगाई थी। इसके बाद से विवाद शुरु हो गया था। इन लड़कियों द्वारा कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिस पर 8 फरवरी को सुनवाई होनी है।

jagran

कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने कहा

कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा और उनके समर्थकों ने हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने का जमकर विरोध किया है। फातिमा और उनके समर्थकों ने कालाबुरागी में डीसी कार्यालय‌ के बाहर सड़कों पर खड़े होकर इस फैसले का जमकर विरोध किया।

jagran

विरोध प्रदर्शन के दौरान कनीज फातिमा ने कहा, ‘लड़कियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। परीक्षा से 2 महीने पहले स्कूलों में उनके प्रवेश से वंचित किया जा रहा है, इसलिए सभी जाति और धर्म के लोग यहां एकत्र हुए हैं।कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने कहा, ‘हम हिजाब के रंग में यूनिफार्म के हिसाब से बदलाव करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम इसे पहनना नहीं छोड़ सकते।’ उन्होंने कहा, ‘मैं विधानसभा में भी हिजाब पहनती हूं। मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया जाएगा और बाद में इस पर हम उडुपी में प्रदर्शन करेंगे।’

jagran

आंदोलनकारी छात्र ने कहा

स्कूल/कालेजों में लगाए जा रहे हिजाब पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे लोगों में एक आंदोलनकारी छात्र ने कहा, ‘हिजाब पहनना हमारा अधिकार है। हिजाब पर रोक संविधान द्वारा दिए गए हमारे मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। हम मांग करते हैं कि सरकार उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने हिजाब के बहाने लड़कियों को कालेजों में प्रवेश करने से रोक दिया था और यह सुनिश्चित किया था।’ 

Related Articles

Back to top button
Event Services