Education

आजादी का 75 अमृत महोत्सव मनाया गया

अमृत महोत्सव के अंतर्गत 86वीं शिव जयंती का भव्य कार्यक्रम...

बरेली / आँवला : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आंवला केंद्र पर आज भारत की आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 86वीं शिव जयंती के पावन पर्व के उपलक्ष में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रातः 11:00 बजे से एक शोभायात्रा नगर के  प्रमुख मार्गो से होकर निकाली गई, जिसको आंवला क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी निहाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तथा इससे पूर्व सेवा केंद्र पर परमपिता परमात्मा का ध्वज फहराया गया। प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः सेवा केंद्र पर आकर समाप्त हुई ,तत्पश्चात मध्यान्ह में 2:00 बजे से केंद्र पर भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मनमोहक एवं शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों की अध्यक्षता नगर के प्रथम नागरिक एवं नगर पालिका परिषद आंवला के अध्यक्ष संजीव सक्सेना द्वारा की गई।  व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे। बरेली से पधारी ब्रह्माकुमारी नीता दीदी ने आज के समारोह एवं शिव जयंती के आध्यात्मिक रहस्य का संक्षिप्त परिचय दिया, तथा आजादी के 75 वें में अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के विभिन्न विगों द्वारा किस प्रकार इस महोत्सव को मनाया जा रहा है। तथा क्या-क्या कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसका संक्षिप्त परिचय दिया ।ब्रह्मा कुमारी शशि बहन, ब्रह्माकुमारी नेहा बहन तथा ब्रह्मा कुमार टी.के ने शिक्षाप्रद एवं शिव बाबा से संबंधित एवं उनकी शिक्षा से संबंधित आकर्षक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन बरेली से पधारी ब्रम्हाकुमारी पारुल दीदी ने किया। तथा सभी आगंतुकों का आभार आंवला केंद्र की प्रभारी ब्रम्हाकुमारी बहन दीपा दीदी ने व्यक्त किया। अंत में ब्रम्हाकुमारी की शिक्षाओं को ग्रहण करते हुए देश में मनाए जा रहे हैं आजादी के  अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में भागी बने की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया तथा आगंतुक अतिथियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अबसर पर कार्यक्रमों में अमित शर्मा, सुरेंद्र सिंह ,श्याम वर्मा, पी.डी.जोशी. ओमप्रकाश ,रामबहादुर भाई .लक्ष्मी बहन मंजू.जलधारा बहन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button
Event Services