Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक

लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के उपद्रव के बाद भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु पर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर है। रविवार देर शाम अपना गोरखपुर दौरा रद कर लखनऊ लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ कल से ही लखीमपुर खीरी की पल-पल की सूचना ले रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों तथा वरिष्ठ अफसरों बैठक की है। अब इस बैठक के नतीजे सामने आने बाकी हैं।

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सोमवार को दिन में करीब 11 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव गृह तथा शासन के अन्य बड़े अधिकारी भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी के साथ लखीमपुर में हिंसा की घटना तथा इसके प्रभाव समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी से इस पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की है।

Related Articles

Back to top button
Event Services