National

राज्यपाल रमेश बैस ने महाराष्ट्र विदा होने से पहले दो निजी विश्वविद्यालयों से संबंधित विधेयकों को दी मंजूरी…

राज्यपाल रमेश बैस ने महाराष्ट्र विदा होने से पहले दो निजी विश्वविद्यालयों से संबंधित विधेयकों को मंजूरी दे दी है। उन्होंने सोना देवी विवि विधेयक 2022 और बाबू दिनेश सिंह विवि विधेयक 2022 को मंजूरी दे दी है। ये दोनों विधेयक शीतकालीन सत्र से पारित होकर स्वीकृति के लिए राजभवन भेजे गए थे।

घाटशिला और गढ़वा में खुलेगी यूनिवर्सिटी
सोना देवी विवि घाटशिला में और बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा में खुलेगा। पिछले दिनों विधानसभा के शीतकालीन सत्र में निजी विश्वविद्यालयों के विधेयकों को सदन पटल पर रखे जाने के दौरान इनके संचालन की गड़बड़ियों पर विधायकों ने प्रश्न उठाया था। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने स्पीकर रबींद्रनाथ महतो से आरोपों की जांच के लिए विधानसभा की समिति बनाने का आग्रह किया। समिति बना दी गई है।

कुछ विधायकों की समीक्षा में अभी लगेगा समय
कमजोर वर्गों के आरक्षण बढ़ाने संबंधी विधेयक पर विधि राय राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022 एवं झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक, 2022 पर विधिक राय मांगी है।

इस विधेयक पर अग्रेतर कार्रवाई में वक्त लगेगा। सरकार ने विधेयक को पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button
Event Services