Biz & Expo

बढ़त के साथ शेयर बाजार हुआ शेयर, 57,500 अंक के पार पंहुचा सेंसेक्स

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक की तेजी आई और ये 57,500 अंक के पार पहुंच गया। आपको बता दें कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 57918.71 अंक है। बीते 1 सितंबर को सेंसेक्स ने ये सफलता हासिल की थी। निफ्टी की बात करें तो 17,115 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई इंडेक्स पर शुरुआती कारोबार में डॉ रेड्डी के स्टॉक में करीब 3 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा टाइटन, अल्ट्राटेक, टाटा स्टील, एचयूएल, एलएंडटी, सनफार्मा, टीसीएस, एचडीएफसी और एनटीपीसी के स्टॉक में भी खरीदारी देखने को मिली है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज ऑटो, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल, पावरग्रिड, एशियन पेंट, एक्सिस बैंक शामिल हैं।

बुधवार को बाजार का हाल: बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 214.18 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,338.21 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.95 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,076.25 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 17,225.75 अंक तक चला गया था।

Related Articles

Back to top button
Event Services