Uttar Pradesh

 बगैर मास्क ​वालों पर जुर्माना की राशि में हो सकती है बढोत्तरी

‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ जीवन का अनिवार्य हिस्सा

 यूपी में बगैर मास्क ​वालों पर जुर्माना की राशि में बढोत्तरी हो सकती है। लोक भवन में मंगलवार को अनलाक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थान पर कोई बगैर मास्क लगाए मिले तो उस पर जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य महकमे को इस बारे में जरूरी दिशा—निर्देश जारी करने के निर्देश भी दिए। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यूपी में बिना मास्क लगाए मिलने पर जुर्माना की राशि में जल्द ही बढोत्तरी हो सकती है।

‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ जीवन का अनिवार्य हिस्सा

सीएम ने कहा कि यूपी में गैर जरूरी आवागमन रोकने और मास्क का उपयोग अनिवार्य करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि कोविड—19 संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। लोगों को अवगत कराया जाए कि घर से बाहर अत्यन्त आवश्यक होने पर ही निकलें। जनता को ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाए।

प्रदेश में अब तक 33,000 से अधिक कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना
बाल संरक्षण गृह, महिला संरक्षण गृह व वृद्धाश्रम में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण
जनपद स्तर पर एम्बुलेंस की अतिरिक्त व्यवस्था
निजी अस्पतालों में ट्रूनैट मशीन की स्थापना व इनके उपयोग को प्रोत्साहन
रैपिड एन्टीजन टेस्ट के अतिरिक्त, RTPCR से 30,000 टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। रोगियों के परिजनों से नियमित संवाद कर उन्हें रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी दें।
स्वच्छता व सेनिटाइजेशन को व्यवस्था का अंग बनाना होगा।
सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाए।
पानी उबालकर पीने और स्वच्छता के सम्बन्ध में लगातार जागरूक किया जाए।
नोडल अधिकारियों को स्वच्छता व शुद्ध पेयजल के सम्बन्ध में मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश

Related Articles

Back to top button
Event Services