Biz & Expo

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,जानिए क्या है आपके शहर का रेट

आज लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. IOCL के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 30 पैसे बढ़कर 103.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर  91.77 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 109.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे बढ़कर 99.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

बता दें कि कल दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर वहीं, डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. इस समय देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

जानिए आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर                 पेट्रोल(प्रति लीटर)             डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली                  103.24 रुपये                   91.77 रुपये
मुंबई                   109.25 रुपये                    99.55 रुपये
कोलकाता            103.94 रुपये                    94.88 रुपये 
चेन्नई                   100.75 रुपये                    96.26 रुपये

पिछले दिनों में लगातार बढ़ी हैं कीमतें

कुछ समय ठहराव के बाद, एक सप्ताह से में पेट्रोल की कीमत में 7 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. इतना ही नहीं, 25 सितंबर से अब तक डीजल के दामों में 3.15 रुपये प्रति लीटर की बढ़त हो चुकी है. जबकि पेट्रोल 28 सितंबर से अब तक 2.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

जानें हर शहर में अलग क्यों होते हैं रेट?

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं. 

SMS के जरिए जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा.

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services