Biz & Expo

सोना हुआ और भी महंगा,चांदी के भाव में भी गिरावट,जानिए आज का नया रेट

शुक्रवार को सोना (Gold Price) महंगा हुआ तो चांदी (Silver Price) के भाव गिर गए। रुपये की विनिमय दर में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 22 रुपये की तेजी के साथ 48,669 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,647 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 626 रुपये टूटकर 62,214 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.02 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को हाजिर सोना मामूली तेजी के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर पर था।” उन्होंने कहा, “हालांकि, जनवरी में अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गयी जिससे पीली धातु में मजबूती बनी रही।”

मांग में नरमी के बीच कारोबारियों के सौदा घटाये जाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 904 रुपये टूटकर 62,362 रुपये किलो पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 904 रुपये यानी 1.43 प्रतिशत टूटकर 62,362 रुपये किलो रही। इसमें 9,235 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 24 पैसे टूटकर 75.39 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.40 पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 75.27 तथा नीचे में 75.46 तक गया। अंत में रुपया एक दिन पहले की तुलना में 24 पैसे की गिरावट के साथ 75.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया बृहस्पतिवार को 75.15 पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button
Event Services