Sports

पाकिस्तानी खिलाड़ी आगा सलमान ने साल 2022 का 200वां शतक लगाया, एक बड़ा रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

भारतीय उपमहाद्वीप में फिलहाल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका आगाज 26 दिसंबर को कराची में हुआ। मैच के दूसरे दिन यानी 27 दिसंबर को क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रचा गया, जिसकी वजह पाकिस्तान खिलाड़ी आगा सलमान के बल्ले से निकला शतक है। 

दरअसल, सलमान ने 2022 का 200वां शतक बनाया है। क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक साल में 200 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगे हैं। इससे पहले, एक साल में सर्वाधिक सेंचुरी 2015 में बनी थीं। उस साल 193 शतकीय पारियों खेली गईं। इसके अलावा, 2014 में 191 अंतरराष्ट्रीय शतक बने थे। गौरतलब है कि सलमान ने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 155 गेंदों का सामना करने के बाद 103 रन बनाए, जो उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है।

सलमान ने टिम साउदी का शिकार बनने से पहले 17 चौके ठोके। वह आखिरी खिलाड़ी के तौर पर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की पहली पारी 430 रन पर सिमटी। मेजबान टीम को 400 रन के पहुंचाने में सलमान के अलावा कप्तान बाबर आजम ने अहम रोल अदा किया। बाबर ने 280 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की बदौलद 161 रन की पारी खेली। मंगलवार को स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना विकेट गंवाए 165 रन था। टॉम लाथम (78*) और डेवोन कॉनवे (82*) नाबाद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services