Sports

जानिए ICC द्वारा जारी ODI रैंकिंग में भारत और पाकिस्तान किस पोजिशन पर

आइसीसी द्वारा जारी नई ODI रैंकिंग में भारत और पाकिस्तान की टीमों को फायदा हुआ है। भारत की टीम जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद अपने तीसरे स्थान को बरकरार रखने में कामयाब रही है वहीं पाकिस्तान चौथे नंबर पर है।

आइसीसी द्वारा जारी वनडे मैचों की रैंकिंग में भारतीय टीम अपने तीसरे स्थान को बरकरार रखने में कामयाब रही है। भारत ने सोमवार को जिम्बाब्वे के 3-0 से सीरीज जीती थी जिसके बाद रैंकिंग में अब वह 111 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने भी नीदरलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था और रैंकिंग में वह भारत के बाद चौथे नंबर पर है। हालांकि पाकिस्तान की इस जीत ने भारत से उनके अंकों के अंतर को कम जरूर कर दिया है। अब दोनों टीमों में केवल 4 अंको का फासला रह गया है।124 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम अब भी नंबर वन पर है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था जबकि दूसरे नंबर पर 119 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। भारत को अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका तब मिलेगा जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत आएगी। यह सीरीज 6 अक्टूवर से शुरू होगा। जबकि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। 

Related Articles

Back to top button
Event Services