Entertainment

जागरूकता दिवस पर गोष्ठी, 26 जनवरी को…

जागरूकता दिवस पर गोष्ठी, 26 जनवरी को...

5 दिवसीय होगा , संस्कृति महोत्सव आल इण्डिया कच्चरल एसोसिएशन ( ऐका ) इस वर्ष कोविड नियमों का पालन करते हुए 5 दिवसीय संस्कृति महोत्सव 23 से 27 जनवरी तक मनायेगी । उक्त जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष , वरिष्ठ समाजसेवी , रंगकर्मी श्री जे. सी. पालीवाल के अनुसार 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ती पर बी.आर. के.एस. कारखाना कार्यालय इज्जतनगर पर ब्लड डोनर्स ( रक्त दाताओं ) का सम्मान , 24 जनवरी को संस्था कार्यालय पर यू.पी. दिवस , 25 जनवरी को संस्था कार्यालय पर मतदाता जागरूकता दिवस पर गोष्ठी, 26 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम , 27 जनवरी को देश भक्तिगीत एवं पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम निर्धारण में वी. एस. सक्सेना, मो. नवी , राजीव शर्मा टीटू , सुनील धवन , सैय्यद सिराज , खुर्शीद अली , हरजीत कौर , पवन कालरा , मिराज हसन , शाहिद हसन , शमशाद दिलशाद मियां आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
Event Services