National

जस्टिस कोटिश्वर सिंह गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हुए नियुक्त, 12 जनवरी को संभालेंगे कार्यभार

जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को गुवाहाटी का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया कि जस्टिस कोटिश्वर सिंह 12 जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। गुवाहाटी हाईकोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रश्मिन मनहरभाई छाया 11 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं।

अधिसूचना में कहा गया, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा मिली शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। जस्टिस कोटिश्वर सिंह 12 जनवरी 2023 से जिम्मेदारी निभाएंगे।”

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल की उम्र में रिटायर होते हैं, जबकि हाईकोर्ट के जज 62 साल की उम्र में रिटायर होते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services