Life Style

ग्लॉसी मेकअप करना चाहते हैं, तो आपको ये बेसिक टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए…

न्यू ईयर की शाम को खास बनाने के लिए क्या आप भी स्पेशल मेकअप लुक फॉलो करना चाहते हैं। अगर आपका जवाब हां है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बेसिक टिप्स। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपना न्यू ईयर मेकअप लुक क्रिएट कर सकते हैं। आप अगर ग्लॉसी मेकअप करना चाहते हैं, तो आपको ये बेसिक टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए। 

स्किन केयर टिप्स फर्स्ट स्टेप 
आपको मेकअप करने से पहले स्किन केयर पर भी ध्यान जरूर देना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आप फेसवॉश करके इस पर स्क्रबिंग करें। स्क्रबिंग के बाद आप चेहरे पर फेस मास्क लगाकर 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें। 


सीरम से करें मेकअप की शुरुआत 
इसके बाद चेहरे पर विटामिन-सी या फिर ग्लोइंग सीरम लगाएं। इससे आपका चेहरा हाइड्रेट लगेगा। सीरम लगाने से आपकी स्किन को अंदर तक पोषण मिलता है और केमिकल वाले प्रॉडक्ट आपकी स्किन के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में नहीं आते। 

प्राइमर है जरूरी 
ग्लॉसी मेकअप के लिए चेहरे पर प्राइमर लगाना भी बेहद जरूरी है। प्राइमर लगाने से आपका चेहरा स्मूद नजर आएगा और आपका चेहरा ग्लोइंग भी लगेगा। ऐसे में सीरम के बाद प्राइमर भी जरूर लगाएं।

मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं 
कई लोग प्राइमर लगाने से पहले मॉइस्चराइजर लगाते हैं, तो कुछ लोग प्राइमर के बाद। आप जैसे भी मॉइस्चराइजर लगाएं लेकिन रगड़ने के बाद डैप-डैप करके मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। 

क्रीमी फाउंडेशन 
चेहरे पर क्रीमी फाउंडेशन अप्लाई करने से आपकी स्किन बहुत ही स्मूद और ग्लोइंग नजर आएगी, इसलिए आपको लिक्विड फाउंंडेशन की बजाय क्रीमी फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।  

Related Articles

Back to top button
Event Services