Uttar Pradesh

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यूपी के सभी स्कूल-कालेज 23 जनवरी तक रहेगें बंद

उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के तेज प्रसार तथा ठंड को देखते हुए सभी स्कूल व कालेजों को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया है। इससे पहले शासन ने प्रदेश में स्कूल-कालेजों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और भीषण ठंड के चलते प्रदेश शासन ने फिलहाल अभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के निर्णय को बरकरार रखा है। नए आदेश के तहत स्कूल और कालेज समेत सभी शैक्षिक संस्थान अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार सुबह ट्वीट कर इस संबंध में घोषणा की।

कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों और हाड़ कंपाती ठंड के बीच स्कूलों ने बच्चों को बुलाने की तैयारी कर ली थी। जहां कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर गति पकड़ चुकी है और बड़ी संख्या में बच्चे टीकाकरण से अभी वंचित हैं वहीं निजी स्कूलों ने सोमवार से आफलाइन क्लास संचालित करने की प्लानिंग कर चुके थे। सरकार की ओर से रविवार को आदेश जारी कर सभी अटकलो पर विराम लगा दिया गया। 

Related Articles

Back to top button
Event Services