GovernmentUttar Pradesh

अस्‍पताल को आधुनिक बनायें, सभी रोगियों को इलाज दें, बजट की कमी नहीं होगी

-सर्वाधिक बेड वाले इस अस्‍पताल में पढ़ाई और शोध को भी दें बढ़ावा

-बलरामपुर अस्‍पताल के 154वें स्‍थापना दिवस पर डिप्‍टी सीएम ने दिये निर्देश

लखनऊ। यूपी के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बलरामपुर अस्‍पताल प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों को इलाज मुहैया कराया जाए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज देने के लिए अस्‍पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए, इस काम में बजट की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। सर्वाधिक‍ बेड वाले इस अस्‍पताल में पढ़ाई और शोध को भी बढावा दिये जाने की जरूरत है।

ब्रजेश पाठक शुक्रवार को अस्पताल के 154वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर अस्पताल प्रदेश के चुनिंदा सरकारी अस्पतालों में एक है। बेड के लिहाज से सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। अस्पताल में इलाज के साथ पढ़ाई की सुविधा को बढ़ावा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोध कार्य की दिशा में भी कदम बढ़ाने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर अस्पताल की मदद को तैयार है। अस्पताल प्रस्ताव बनाकर भेजे, पूरी मदद होगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों के हित में सरकार लगातार कदम उठा रही है। नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल के अधिकारी थोड़ा संजीदा रहकर मरीजों को असुविधा से बचा सकते हैं।

रोगी कल्याण समिति के बजट का करें इस्तेमाल

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के बजट का अस्पताल भरपूर नियमानुसार उपयोग करें। अस्पताल के दरवाजे खिड़की, साफ सफाई, पानी आदि की सुविधा को व्यवस्था रखने पर बजट खर्च करें। इन छोटी-छोटी दिक्कतों को दूर कर अस्पताल को बेहतर बना सकते हैं।

लावारिस वार्ड का नाम हुआ डॉ एससी राय वार्ड

उप मुख्यमंत्री ने लावारिस वार्ड का नाम बदलने की अपील की। प्रेक्षागृह में बैठे लोगों से सुझाव मांगे। डॉक्टरों ने लावारिस वार्ड का नाम पद्मश्री डॉ. एससी राय के नाम पर करने का सुझाव दिया। लिहाजा अब लावारिस वार्ड का नाम डॉ. एससी राय वार्ड के नाम से जाना जाएगा।

सरकारी अस्‍पतालों पर जनता का भरोसा बढ़ रहा

समारोह में उपस्थित स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के प्रति रोगियों का भरोसा बढ़ रहा है। यह सब डॉक्टर व कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। ओपीडी व भर्ती रोगियों की सेहत का खयाल रखें। नियमित राउंड लें। कार्यक्रम में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. रमेश गोयल, सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services