GovernmentSportsUttar Pradesh

उद्घाटन हुआ खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का

आज दिनांक 21 नवंबर 2020 को खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन शहरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज से श्री अमित मोहन प्रसाद (अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) द्वारा किया गया ।

जैसा विदित है कि मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसी क्रम में प्रदेश ने आपदा में परिवार कल्याण हेतु खुशहाल परिवार दिवस का उपहार सरकार द्वारा दिया गया और निर्धारित किया गया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को कोबिट प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा साथ ही साथ आज पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का भी शुभारंभ किया गया। इस बार पखवाड़े की थीम है परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली।

श्री अमित मोहन प्रसाद जी ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा अपेक्षित है कि प्रदेश की सभी इकाई में 21 तारीख को पहुंच रहे सभी दंपतियों को परिवार नियोजन पर परामर्श एवं सारी परिवार नियोजन सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही साथ इस कार्यक्रम के तहत पुरुषों की भी भागीदारी पखवाड़े के माध्यम से बढ़ोतरी दिखेगी । आज 15 नव दंपतियों को नई पहल किट भी दी गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के स्टॉल क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा किया गया।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक द्वारा चिकित्सालय में भर्ती गर्भवती तथा धात्री महिलाओं का कुशल क्षेम पूछा गया चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाओं के लिए संतोष व्यक्त करते हुए मिशन निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया की समस्त प्रकार सुविधा सभी प्रकार के लाभार्थियों को उपलब्ध हो यह सुनिश्चित की जाए। मिशन निदेशक द्वारा 5 आयुष्मान कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड का वितरण भी किया गया ।

महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ राकेश दुबे द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड के कारण छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती यों की सूची तैयार करवा कर विशेष अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य करवाया जा रहा है कोविड के कारण बाधित टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है ।

अपर निदेशक लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ आलोक कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि कोबिड और टीवी रोग के लक्षण लगभग समान है तहत अगर किसी व्यक्ति को 4 दिन से अधिक से खांसी आ रही हो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं । सभी स्वास्थ्य केंद्र पर क्षय रोग संबंधी सभी सुविधाएं मुफ्त दी जाती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज एवं अन्य सात नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की स्वीकृति 2 डॉक्टर प्रति चिकित्सालय से बढ़ाकर आवश्यकतानुसार करने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर अपर मुख्य सचिव तथा महानिदेशक द्वारा सकारात्मक प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर संजय भटनागर द्वारा अवगत कराया गया कि आज सभी नगरीय और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार दिवस का आयोजन किया जा रहा है और सभी आशाओं और ए0एन0एम को इस पखवाड़े के दौरान में ज्यादा से ज्यादा दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में परामर्श एवं सुविधाएं से अवगत करा कर लाभान्वित करें।

इस अवसर पर समाजसेवी संस्थाएं परिवार सेवा संस्थान और पीएसआई के अमरदीप सिंह कोहली द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी , डी.पी.एम,अधीक्षिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज ,समस्त चिकित्सक, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services