Food & Drinks

इस मकर संक्रांति घर पर जरूर बनाए ख़ास उड़द बाजरे की खिचड़ी…

सर्दियों का मौसम है और इस मौसम में हेल्दी व्यंजन की तलाश में लोग रहते हैं। अगर आप भी उन्ही में शामिल है तो उड़द बाजरे की खिचड़ी (Urad Bajra Khichdi) खा सकते हैं। जी दरअसल इस खिचड़ी को चावल, उड़द की दाल, अरहर दाल और ताजे मसालों का इस्तेमाल कर बनाया जाता है। यह एक लाइट और हेल्दी रेसिपी है। जी हाँ और इसे आप लंच या डिनर में बना सकते हैं। आप इसे छाछ के साथ खाएंगे तो आपको आनंद ही आनंद आएगा। आपको बता दें कि इसकी रेसिपी बाजरे और दाल के स्वास्थ्य लाभों से भरी हुई है। जी दरअसल बाजरा मैग्नीशियम से भरपूर होता है जो हृदय को स्वस्थ रखता है। वहीं इसमें पोटैशियम होता है ये आपके शरीर में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाता है। आपको बता दें कि बाजरे में फाइबर भी होता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। यह एक आसानी से बनने वाली रेसिपी है और इसे आप तब बना सकते हैं जब आपका कुछ हल्का और सेहतमंद खाने का मन है। 

उड़द बाजरे की खिचड़ी की सामग्री 
बाजरा – 250 ग्राम
अरहर दाल – 50 ग्राम
घी – 20 ग्राम
जीरा – 2 ग्राम
टमाटर – 50 ग्राम
उड़द की दाल – 50 ग्राम
चावल – 50 ग्राम
आवश्यकता अनुसार नमक
प्याज -50 ग्राम
हरी मिर्च – 5 ग्राम

उड़द बाजरे की खिचड़ी बनाने की विधि- सबसे पहले बाजरे की भूसी को हटा दें। इसके बाद बाजरे पर थोड़ा पानी छिड़कें और एक घंटे के लिए अलग रख दें। अब भूसी हटाने के लिए बाजरे को मोर्टार और मूसल का इस्तेमाल करके थोड़ा सा क्रश करें। अब इसके बाद बाजरे को एक प्लेट में निकालें। इसे हल्के हाथ से मसल लीजिए। अब उड़द की दाल, अरहर की दाल और चावल को धो कर अलग रख लीजिए। अब बाजरा सहित सारी चीजें प्रेशर कुकर में 4 कप पानी और नमक के साथ रख दें और मध्यम आंच पर 5 सीटी आने तक पकाएं। जरूरत हो तो इसे धीमी आंच पर और पकाएं और हल्का सा मैश कर लें। इसके बाद 3 प्याज और टमाटर को भूनें और बाजरे में मिश्रण डालें। अब एक अलग पैन में घी डालें और जीरा डालें। इसे चटकने दें। फिर कटा हुआ प्याज डालें, भूरा होने तक पकाएं, फिर कटे हुए टमाटर डालें और पकाएं। इसे पके हुए बाजरे के मिश्रण में डालें। इस दौरान अगर आवश्यक हो तो स्थिरता के लिए और अधिक गर्म पानी डालें और फिर 10 मिनट के लिए उबाल लें। अब इसके बाद उड़द बाजरा खिचड़ी को घी के साथ परोसें।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services