इस खास मशरूम को सूंघते ही महिलाएं हो जाती कामुक, वैज्ञानिक भी हैं हैरान…
अक्सर लोग उत्तेजना बढ़ाने के लिए न जाने कितने ही तरिके अपनाते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जायेगा।
ये भी पढ़ें.. ‘ट्रंप के साथ सेक्स मेरी जिंदगी के सबसे खराब 90 सेकेंड’, पॉर्न स्टार ने किया सनसनीखेज खुलासा
जी हां एक ऐसे मशरूम के बारे में बात कर रहे है जिसकी बदबू महिलाओं को कामुक बनाने का काम करती है। हवाई के ज्वालमुखी की तलहटी पर ऊंगने वाला ये मशरूम पिछले करीब 15 सालों से कई वैज्ञानिकों के लिए सर का दर्द बना हुआ है।
जी हम बात कर रहें है Dictyophora प्रजाति के Stinkhorn मशरूम की जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है। इस मशरूम खास बात यह है की यह बहुत ही बदबूदार होता है और इसकी बदबू को सूंघकर महिलाए कामुक हो जाती है। यह मशरूम हवाई के ज्वालमुखी की तलहटी पर उगता है जिसकी बदबू बहुत ही तेज होती है।
रिसर्च में सामने आया कि इसमें कुछ ऐसी प्रॉपर्टी थी कि इसकी दुर्गंध से महिलाएं कामुक हो जातीं।” इस मशरूम को लेकर 16 महिलाओं और 20 पुरुषों पर एक्सपेरीमेंट भी किया जा चुका है। जिससे यह सामने आया की इसकी बदबू से महिलाएं कामुक हुई और उनमे सेक्शुअल फीलिंग बहुत ज्यादा बढ़ गईं, लेकिन पुरुषो को इसकी बदबू बर्दास्त ना हुई और उन्हें बहुत ही बेकार लगी।
ये भी पढ़ें..फांसी पर लटकाते समय जल्लाद क्या कहता है अपराधी के कान में, जानकर दंग रह जाएंगे आप!
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601