National

फांसी पर लटकाते समय जल्लाद क्या कहता है अपराधी के कान में, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

भारत में फांसी की सजा का प्रावधान बहुत बड़े गुनाह के लिए है। किसी जघन्य अपराध के मामले में ही दोषी को फांसी की सजा सुनाई जाती है। भारत में बलात्कार या देशद्रोह के आरोप में अंतिम कुछ फांसियां दी गई है।

हमारे देश में फांसी देते समय कुछ बातों को ध्यान में रखा जाता है। फांसी की रस्सी के साथ फांसी का समय, इसे देने की प्रक्रिया समेत सारी बातें पहले से तय होती हैं। हमारे देश में किसी दोषी को जब फांसी दी जाती है, तो जल्लाद उसके कानों में कुछ कहता है।

क्या कहता है जल्लाद

आपके जेहन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि जल्लाद जिसको फांसी देने जा रहा है, उसके कान में क्या बोलता होगा? आज हम आपको बता रहे हैं कि फांसी के दौरान जल्लाद अपराधी के कान में क्या बोलता है।

आप भी सोच रहे होंगे कि यूं अंतिम समय में विकट परिस्थिति में आखिर जल्लाद अपराधी के कान में क्या कह सकता है। फांसी के दौरान जल्लाद चबूतरे से जुड़ा लीवर खींचता है. इससे पहले वह अपराधी के कान में कहता है कि ‘मुझे माफ कर दो’।

अपराधी के कान में पड़ने वाले अंतिम शब्द

यदि अपराधी हिंदू है तो उसे ‘राम-राम’ बोला जाता है और अगर वह अपराधी मुस्लिम होता है तो जल्लाद उसके कान में ‘सलाम’ बोलता है। जल्लाद आगे बोलता है कि हम क्या कर सकते हैं, हम हुक्म के गुलाम हैं।

जल्लाद के यही शब्द अपराधी के कान में पड़ने वाले अंतिम शब्द होते हैं। इसके बाद जल्लाद चबूतरे से जुड़ा लीवर खींच देता है।

यह भी पढ़ें: महिला कॉन्स्टेबल ने मास्क के लिए टोका तो, युवक ने किया बुरा हाल, नाक भी टूटी…

यह भी पढ़ें: कैसे और क्यों मनाते हैं ? वैलेंटाइन डे आइए जाने …

Related Articles

Back to top button
Event Services