Social

हमपे बीता तब हमने जाना कि इंसान पंखे से क्यों लटकता है आगरा में वाट्सऐप स्टेट्स लगाकर फंदे पर लटकी विवाहिता

आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत लवकुश विहार कालोनी में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। महिला ने मरने से पहले अपने वाट्सएप पर शायरी का स्ट्‌टेस लगाया था, जिसमें लिखा था कि हमपे बीता तब हमने जाना कि इंसान पंखे से क्यों लटक जाता है। पुलिस की शुरुआती जांच घर में झगड़े के बाद आत्महत्या करने का इशारा कर रही है।

परिजनों के मुताबिक, पूजा अचानक ऊपर गई, फिर फंदे पर लटकी हुई देखी गई
पुलिस ने बताया कि इटावा के नौरंगाबाद निवासी पूजा शर्मा की 2016 में लवकुश विहार निवासी दीपक शर्मा से शादी हुई थी। उनका 5 साल का बेटा भी है। दीपक दिल्ली में नौकरी करता है। हाल में घर आया है। शनिवार रात को परिवार के लोग खाना खाने के बाद आपस में बात कर रहे थे। पूजा पहली मंजिल पर अपने कमरे में चली गई। रात को दीपक जब कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था।

दीपक ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन पूजा ने कोई रेस्पांस नहीं दिया। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर नीचे से परिजन भी आ गए। दीपक ने पूजा के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद खिड़की से देखा तो पूजा पंखे से बंधे फंदे पर लटकी हुई थी। दीपक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पर पूजा के मायका पक्ष के लोग भी आ गए।

मौत के सही कारण के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला ने वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाया था। इसमें लिखा था कि हमपे बीती तब हमने ये जाना कि इंसान पंखे से क्यों लटक जाता है। इससे आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पूछताछ में गृह क्लेश की बात सामने आई है। शादी को सात साल से अधिक हो चुके हैं। रविवार शाम तक कोई तहरीर नहीं मिली है। परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services