Uttarakhand

उत्‍तराखंड मुख्‍यमंत्री ने कहा पैदा किए, 20

उत्‍तराखंड नेतृत्‍व परिवर्तन के बाद से ही देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। भाजपा हाईकमान ने जहां पहले सभी संभावित चेहरों को नकार कर चौंकाते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत को ताज सौंपा तो हर कोई स्‍तब्ध रह गया। वहीं सीएम बनने के बाद से तीरथ आए दिन कुछ न कुछ ऐसा बोल दे रहे हैं जो उनके और पार्टी दोनों के लिए झेलना मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वे लगतार ट्रोल हो रहे हैं। पहले कुंभ को लेकर जहां पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के साथ उनका मतभेद सामने आया वहीं रिप्‍ड जींस को लेकर उनके बयान की इतनी आलोचना हुई कि आखिरकार उन्‍हें माफी मांगनी पड़ी। 

मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अब एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे कि हर घर में पर यूनिट पांच किलो राशन दिया गया। 10 थे तो 50 किलो, 20 थे तो क्विंटल राशन दिया। फिर भी जलन होने लगी कि दो  वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल मिला। इसमें

सोशल मीड‍िया पर जमकर ट्रोल हो रहे सीएम  

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि तीरथ सिंह रावत सही स्‍ट्रेटजी से चल रहे हैं एक के बाद एक बयान देकर विपक्ष को कंसनट्रेट होने का मौका ही नहीं दे रहे हैं। वहीं एक ने लिखा कि सारा भारत पांच किलो गेंहू ओर एक किलो चना पे चल रहा है रोजगार दो लोग खुद खरीद लेंगे जितना खरीदना होगा।  

जलन कैसी? जब समय था तो आपने दो ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए। सीएम के ये वी‍डियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

रविवार को विश्‍व वानिकी दिवस पर रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सनसभा को संबोधित करते हुए फिर कुछ ऐसा कह दिया जिसके लिए उन्‍हें माफी मांगनी पड़ सकती है। जनसभा को संबोधित करने दौरान ही उन्‍होंने बच्‍चा पैदा करने वाले बयान के अलावा कहा कि अमेरिका ने हम पर 200 साल से अधिक राज किया…ब्रिटिश की जगह भूलवश अमेरिकी का नाम लेने पर लोगों ने उनके इतिहास बोध पर सवाल उठा दिया है।

सोशल मीड‍िया पर जमकर ट्रोल हो रहे सीएम  

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि तीरथ सिंह रावत सही स्‍ट्रेटजी से चल रहे हैं एक के बाद एक बयान देकर विपक्ष को कंसनट्रेट होने का मौका ही नहीं दे रहे हैं। वहीं एक ने लिखा कि सारा भारत पांच किलो गेंहू ओर एक किलो चना पे चल रहा है रोजगार दो लोग खुद खरीद लेंगे जितना खरीदना होगा।  

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services