Uttarakhand

लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म, घोषित हुई तारीख; इस दिन आएगा रिजल्‍ट

 उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। उनकी परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया जाएगा। सोमवार को रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित की गई।

259439 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुई थी। राज्य के 1253 केंद्रों में 2,59,439 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में 132115 व इंटर में 127324 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पौड़ी में सबसे अधिक 136 व चंपावत जिले में सबसे कम 39 केंद्र थे।

एक फरवरी से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा हुई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य हुआ था। प्रदेश में कापी जांचने के लिए 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। मूल्यांकन कार्य में 45 सौ शिक्षक लगे हुए थे।

परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 25 मई को प्रात: 11 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत घोषित करेंगे या फिर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी घोषित करेंगी। इस बारे में परिषद ने अभी स्पष्ट नहीं किया है।

राज्य में बनाए गए थे 30 मूल्यांकन केंद्र

15 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ था। मूल्यांकन के दौरान परीक्षक द्वारा एक दिन में हाईस्कूल की 40 व इंटर की 30 कापी ही चेक की गई थीं। परीक्षक द्वारा जांची गई आधी कापियों की दोबारा चेकिंग की गई। ताकि परीक्षक के द्वारा की गई गलती को उसी समय ठीक किया जा सके। राज्य में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services