Social
प्राची देसाई, टांग में लगी चोट व्हील चेयर पर निकलीं – देखें Video


प्राची देसाई (Prachi Desai Video) के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “हालांकि उन्होंने हमें अपनी चोट का कारण नहीं बताया और किसी को बिना परेशान किए हम कह सकते हैं कि वह यहां भी सुंदर दिख रही है.” प्राची की इस हालत को देख हर कोई उनके लिए काफी परेशान है.

एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने जीटीवी के शो ‘कसम से’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी अपना कदम रखा. प्राची देसाई ने रॉक ऑन (Rock On), वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई, बोल बच्चन, आय मी और मैं जैसी फिल्मों में अपने किरदार से काफी प्रसिद्धी हासिल की थी.
https://www.instagram.com/p/CKF-ibDHsoY/?utm_source=ig_web_copy_link





