पत्नी ने सो रहे पति के साथ किया ऐसा काम हर कोई हैं हैरान…


कभी सोचा है कि सोता हुआ बंदा भी आपके काम आ सकता है! आपने भले ही न सोचा हो लेकिन फिलीपींस की एक महिला (women) ने ये कर दिखाया है. जी हां, दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है. लोग इस महिला की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें..विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रखा बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर

महिलाओं की पहनाई ड्रेस
महिला (women) ने ये क्रिएटिविटी दिखाई अपने सोते हुए पति पर. पति की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोते हुए शख्स ने महिलाओं की ड्रेस पहनी हैं.
मजे की बात ये है कि इस शख्स ने महिलाओं की ड्रेस को खुद पहना नहीं है बल्कि उसकी पत्नी ने अपने सोते हुए पति के ऊपर बिछा दिया है. हालांकि तस्वीरों में ऐसा लग रहा है जैसे कि उस शख्स ने इन ड्रेसेस को पहना हुआ है.
बुटीक चलाती है महिला
दरअसल आपने अक्सर देखा होगा कि स्टोर के बाहर पुतले कपड़े पहने खड़े रहते हैं. इन तस्वीरों को इसी तरह पेश किया जा रहा है. ये आइडिया फिलीपींस में एक ऑनलाइन बुटीक चलाने वाली महिला (women) का है. उन्होंने जब अपने सोते हुए पति का इस्तेमाल एक मॉडल की तरह किया तो लोग हैरान रह गए. वैसे आपको बता दें कि उन्होंने ऐसा केवल मजाक में नहीं किया बल्कि उन्होंने ऑनलाइन कपड़े बेचने के लिए किया है.

पति की तस्वीरें फेसबुक पर की शेयर…
इन तस्वीरों को Jo’s Online Shoppe नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है. तस्वीरें शेयर करते हुए महिला ने लिखा, ‘पुतला नहीं है? कोई बात नहीं. कोशिश जरूरी है.’ सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो गई. इसे अब तक 11 हजार रिएक्शन्स, 22 हजार शेयर और लगभग 6 हजार कमेंट्स मिल चुके हैं. अधिकतर लोग तो महिला के क्रिएटिव आइडिया की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें..दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे





