Uttar Pradesh

पहल -वूमेन हॉल ऑफ फेम गैलरी ” उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग बरेली

पहल -वूमेन हॉल ऑफ फेम गैलरी ” उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग बरेली सभी मातृशक्ति और बेटियों को नमन करता है 🙏आज विकास भवन बरेली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए समर्पित” पहल- वूमेन हॉल ऑफ फेम गैलरी “का लोकार्पण माननीय प्रभारी मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी के  द्वारा  फीता काटकर एवं मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया इस लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार ,महापौर श्री उमेश गौतम ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ,नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार  विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य ,छत्रपाल गंगवार बहेड़ी ,डीसी वर्मा मीरगंज, फरीदपुर  डॉक्टर श्याम बिहारी जी एवं अन्य गणमान्य माननीय उपस्थित रहे  .जिलाधिकारी श्री नीतीश कुमार मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग एवं समस्त अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने अवगत कराया कि पहल वुमन हॉल ऑफ फेम 1 श्रद्धांजलि है उन महिलाओं को जिन्होंने बहुत वर्षों पहले अपनी क्षमता को पहचानते हुए अपनी  को तोड़ते हुए अपने क्षेत्र में सफलता के परचम लहराए और  इस फोटो गैलरी के माध्यम से उनके संक्षिप्त संघर्ष कहानी जीवन परिचय को अन्य बेटियों और महिलाओं को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए खुले आसमान में ऊंचा उड़ान भरने के लिए प्रेरित करने के लिए यह गैलरी समर्पित की गई है  .मिशन शक्ति सभी महिलाओं बेटियों को नमन करता है और उन्हें इस वूमेन “पहल वूमेन हॉल ऑफ फेम गैलरी” के माध्यम से अपने जीवन में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग के कुशल दिशा निर्देश पर इस पूरी गैलरी को सजाया संवारा गया और इसको एक पहचान दी गई जो बरेली को समर्पित है. जिलाधिकारीके निर्देश पर उक्त सभी कार्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्मार्ट सिटी मिशन स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी अधिकारियों के समन्वय से सुनिश्चित कराया साथ पहल वूमेन हॉल ऑफ फेम गैलरी के लोकार्पण की बधाई और महिलाओं को सशक्त होने का संदेश दिया गया .माननीय प्रभारी मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत इस कार्य  और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस अनूठी इनोवेटिव पहल को सराहा और गैलरी में प्रत्येक फोटो और उसके जीवन संघर्ष को देखकर महिलाओं को भी प्रेरित होने का संदेश दिया और महिलाएं अपने क्षेत्र में कुछ भी कर सकती हैं महिलाएं सशक्त है बरेली की सभी महिलाओं और बेटियों को वूमेन हॉल ऑफ फेम गैलरी की शुभकामनाएं और बधाई दी साथ ही कोविड-19 जिन महिलाओं ने बच्चों ने अपने परिवार में किसी अपने  की मृत्यु हो गई है उनकी सहायता के लिए सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों को आज ₹4000 प्रतिमाह के हिसाब   के तिमाही ₹12000 का भुगतान प्रत्येक बच्चे को किया गया है उसका एक स्वीकृति पत्र माननीय प्रभारी मंत्री जी के हाथों उस परिवार को दिया गया भुगतान उनके खाते में सुनिश्चित हो गया है और शिक्षा और उनकी बेटियों की शादी के लिए ₹101000 का भी जानकारी देते हुए उनको समय से लाभान्वित कराने के लिए कहा गया माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार जी द्वारा बरेली में महिलाओं को आगे बढ़ने और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही पूरी फोटो गैलरी का अवलोकन किया और इस कार्य की सराहना की साथ ही सभी माननीय लोग और सभी महिलाओं ने पहल वूमेन हॉल ऑफ फेम गैलरी जो पूरे यूपी में शायद अपने आप में एक अनूठी पहल है जो कंप्लीट हुआ है आज बरेली की समस्त मातृशक्ति और बेटियों को समर्पित है मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवारAttachments area

Related Articles

Back to top button
Event Services