National

ऑफिस देरी से पहुँचने पर बॉस ने दी ऐसी सजा कि हो गई लड़की की मौत…

प्राइवेट नौकरी अगर आप भी करते हैं तो ये जानते होंगे कि किसी परेशानी से कम नहीं है। जी हाँ, प्राइवेट नौकरी में हमे समय से आना पड़ता है लेकिन जाने का कोई समय फिक्स नहीं रहता। काम समय पर होना, छुट्टी होने पर सैलरी से पैसे कट जाना। इन सब मुसीबतों को झेलने के साथ ही करना होती है प्राइवेट जॉब।

ये भी पढ़ें.. ये लड़की ने अपने चेहरे पर लगाती है पीरियडस का खून, वजह हैरान कर देगी…

आपको भी कई बार टेर में पहुंचे पर टोका गया होगा कि समय से आओ पर कई बार ऐसा हो जाता है कि चाह कर भी समय पर नहीं पहुँच पाते। कुछ ऑफिस में तो सजा का भी प्रवाधान है। ऐसा ही कुछ हुआ है चीन में भी जिसके बारे में सुन कर आप भी हैरान रह जायेंगे।

बॉस ने 15 साल की एम्प्लोयी को ये सजा…

दरअसल, मामला है चीन के ग्वाडुगू का जहाँ एक बॉस ने अपने 15 साल की एक एम्प्लोयी को दिल दहला देने वाली सज़ा दी, क्योकि वह ऑफिस लेट पहुंची थी। 15 साल की जीओ फी एक रियल स्टेट कंपनी में काम करती थी जहाँ वो एक दिन देरी से पहुंची और बॉस ने गुस्से में जीओ को सजा सुनाते हुए 100 उठक बैठक की सजा दे दी।

इससे जिओ की हालत इतनी ख़राब हो गयी कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लेकिन 10 दिनों के इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।

परिवार बॉस पर लगाए गंभीर आरोप

वहीँ परिवार वाले कहते हैं कि बॉस हमेशा उसे परेशान करता था। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से वो 15 साल की उम्र में ही नौकरी कर रही थी। इसी के साथ बॉस कहता है कि जिओ की मौत से कंपनी का कोई लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें.. ट्रेन लेट हुई तो अनजान मर्द से कोने में संबंध बनाने लगी महिला, CCTV हुआ कैद…

Related Articles

Back to top button
Event Services