Social

Mumbai Indians को IPL 2023 में कैसा प्रदर्शन करना चाहिए? पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने दिया अहम सुझाव

Harbhajan Singh on Jasprit Bumrahs absence भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर ने आगामी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन को लेकर अपना अहम सुझाव दिया है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि बुमराह की गैरमौजूदगी से मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

पूर्व भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति से इस साल आइपीएल में मुंबई इंडियंस का ओवरआल प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा। बुमराह मुंबई के अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन चोटिल होने के कारण वह 31 मार्च से शुरू हो रहे आइपीएल के आगामी सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

हरभजन ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि इस सत्र में मुंबई इंडियंस बेहतर क्रिकेट खेलेगी और अपनी लय हासिल करेगी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति टीम के लिए थोड़ी चिंता की बात है क्योंकि उनका होना मुंबई के लिए महत्वपूर्ण होता है। बुमराह के पास मैच जिताने की क्षमता है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मुंबई का नियंत्रण अच्छा है और बुमराह की अनुपस्थिति से टीम के ओवरआल प्रदर्शन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।’

मुंबई का ये होना चाहिए लक्ष्‍य

पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘इस साल मुंबई का मुख्य लक्ष्य चैंपियंस की तरह खेलने का होना चाहिए। वे आइपीएल के पांच बार के चैंपियन हैं। मेरी नजर में मुंबई के लिए इशान किशन और टिम डेविड एक्स फैक्टर होंगे और मुझे विश्वास है कि कैमरन ग्रीन टीम के लिए खेल को परिवर्तित करने वाले खिलाड़ी होंगे। वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए लाभकारी होती है, जहां वे रन बनाना पसंद करेंगे। इस विकेट पर बाउंस अच्छी होती है और ग्रीन लंबे हैं जिससे वह आसानी से कट, पुल और सीधे शाट खेल सकते हैं।’

टिम डेविड पर हैं भज्‍जी की नजरें

उन्होंने कहा, ‘मुंबई इंडियंस का मजबूत पक्ष उनकी बल्लेबाजी है क्योंकि टीम के पास रोहित शर्मा, इशान, तिलक वर्मा और अन्य बल्लेबाज हैं। उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आसानी से चौके-छक्के मार सकते हैं। निजी तौर पर मैं इस साल आइपीएल में टिम डेविड का प्रदर्शन देखना पसंद करूंगा क्योंकि डेविड जिस स्थान पर खेलते हैं वो मुंबई के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और अगर वह 20 गेंदों पर 50-60 रन बनाते हैं तो अधिकतर मैचों में वह टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।’

क्‍या है मुंबई इंडियंस की कमजोरी

मुंबई की कमजोरी पर हरभजन ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह की जगह जो खिलाड़ी लेगा उसके और मुबंई के लिए यह कड़ी चुनौती होगी। मुंबई के लिए स्पिनरों को चुनना भी कठिन होगा। हालांकि मुंबई को घरेलू मैदान पर दर्शकों का बहुत समर्थन मिलेगा। फ्रेंचाइजी के सदस्य वानखेड़े की पिच को अच्छी तरह समझते हैं। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे पिच में बदलाव आएंगे और विकेट धीमा हो जाएगा।’

Related Articles

Back to top button
Event Services