Uttar Pradesh

महानगर अध्यक्षा नीलम जे ठा जी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस को समर्पण और सेवा दिवस के रुप में मनाया

महानगर अध्यक्षा नीलम जे ठा जी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस को समर्पण और सेवा दिवस के रुप में मनाया

कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना दीप प्रचलित करने के बाद सुधा सक्सेना ने वंदे मातरम सबके साथ राकेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में आदरणीय सौभाग्यवती गंगवार जी भूतपूर्व श्रीमती इंदु सेठी जी मनीष अग्रवाल जी उमेश कठेरिया जी महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा जी महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती नीलम जेठा जी महानगर महामंत्री प्रतेश पांडे जी महामंत्री अधीर सक्सेना जी महानगर महामंत्री मंगलेश सक्सेना जी महामंत्री रिचा जयसवाल जी मंत्री सुधा सक्सेना जी मंत्री नीलम रस्तोगी जी कार्यालय मंत्री प्रतिमा जौहरी जी आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में महानगर महिला मोर्चा की तरफ से प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस को मलिन बस्ती में जाकर फल और मिठाई वितरित की साथ ही मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया लोगों स्वच्छता के बारे में समझाते हुए बच्चों को किस तरह सफाई रखनी चाहिए घरों में किस तरह सफाई रखनी चाहिए यह भी समझाया कोरोना में जिन हालातों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था लोग घरों से नहीं निकलते थे कोरोना के डर के मारे वही हमारी कुछ संस्थाएं एनजीओ की तरफ से आंगनबाड़ियों की तरफ से आशा बहनों ने निरंतर कार्य किया उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ही कोरोना से ग्रसित लोगों के यहां जाकर दवाइयां पहुंचाई किसी ने ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया किसी ने भोजन पहुंचाने का कार्य किया और किसी ने मास्क सैनिटाइजर पहुंचाने का कार्य किया श्मशान में लकड़ी भी लोगों ने पहुंचाई सेकंड कोरोना की स्थिति बहुत ही भयानक थी लोगों ने बहुत से अपनों को खोया इन्हीं परिस्थितियों में हमारे बरेली के बहुत लोगों ने आगे बढ़कर लोगों की मदद में उन्हीं लोगों का आज महिला मोर्चा की तरफ से करोना वैरीयस सम्मान पत्र दिया गया गया है कार्यक्रम मैं सभी पदाधिकारियों का सहयोग भरपूर रहा मीडिया प्रभारी शेफाली सचदेव आईटी विभाग नेहा सागर कोषाध्यक्ष नीतू गोस्वामी मंत्री विनीता सक्सेना संतोष कश्यप उपाध्यक्ष रोली पांडे नंदा अग्रवाल मंडल के सभी अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौजूद रहे सभी का अध्यक्ष नीलम जेठा जी द्वारा सम्मान किया गया नीरू सक्सेना सीमा अरोड़ा मीना अरोड़ा शिखा नायर भावना गौतम

Related Articles

Back to top button
Event Services