National

इस मैजिकल फोटो को 30 सेकेंड तक देखने पर चकरा जाएगा सिर, ये है इसकी खासियत…

वैसे तो सोशल मीडिया पर तरह तरह की फोटो और वीडियो वायरल होते रहते है लेकिन इन दिनों जो तस्वीर वायरल हो रही है वह सिर चकरा देने वाली है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब यह तस्वीर वायरल हो रही है। इससे पहले भी यह कई बार वायरल हो चुकी है।

दोबारा वायरल हो रही यह फोटो खूब तहलका मचा रही है। तो इस फोटो में क्या है खास, आइए जानते है।

यह फोटो खूब हो रही वायरल-

दरअसल इस फोटो को आपको देखने पर ऐसा लगेगा जैसे कि ये फोटो चल रही है।

इतना ही नहीं जब आप इस फोटो को 30 से 40 सेकेंड तक देखते रहेंगे तो इसके बाद आपको हर तरफ यही तस्वीर नजर आएगी।

मगर आपको इस फोटो की नाक पर बने तीन डॉट को देखना होगा।

magical photo

साथ ही आप जब इस फोटो को 30 से 40 सेकेंड लगातार देख लेंगे और उसके बाद आप किसी कोरी दीवार या फिर वाइट पेपर पर दखेंगे तो आपको यही तस्वीर हुबूहु नजर आएगी।

क्या है माजरा-

सांइस की मानें तो इंसान की आंख तीन रंग के पैटर्न ग्रेस्केल,लाल-हरे रंग का स्केल और नीले-पीले रंग के स्केल पर काम करती है।

इन्हीं रंगों के जरिए हम अपने आसपास की चीजों की पहचान कर पाते हैं।

वहीं जब कभी हम किसी एक रंग को काफी लंबे वक्त तक देखते रहते हैं तब उस रंग के चैनल की कोशिकाएं कमजोर होने से पहले सक्रिय हो जाती है।

इसी वजह से हमें वो ही तस्वीर नजर आती है।

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे की बहन का बाथटब में बॉयफ्रेंड को किस करते प्राइवेट फोटोज हुई वायरल

यह भी पढ़ें: शख्स ने जहरीली नागिन के साथ रचाई शादी, एक ही बिस्तर पर ऐसे सोते है दोनों

Related Articles

Back to top button