National

हैवानियत की हदें पारः विधवा महिला से चार युवकों ने किया गैंगरेप, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गिलास…

प्रदेश में महिला अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दरिंदों ने दरिंदगी की सारी हादें पार कर दी।

दिल को झकझोर देने वाली वारताद चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां चार युवकों ने विधवा महिला से पहले गैंगरेप किया। फिर उसके प्राइवेट पार्ट में गिलास डाल दिया। जिसके बाद महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कड़ाके की सर्दी में महिला ने निर्वस्त्र होकर 10 मील चलाई साइकिल…

मानवता को शर्मसार करने वाली इस वारदात की प्राथमिकी शुक्रवार को हंटरगंज थाने में दर्ज कर ली गई। हलांकि पुलिस ने गैंगरेप के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

बता दें कि पीड़िता का इलाज हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बबलू पासवान, उत्तम पासवान और बबलू पासवान के बहनोई को नामजद आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया है। घटना के चलते गांव के लोगों में काफी आक्रोश है।

एक ही मंडप में दूल्हे ने दो दुल्हनों की भरी मांग, लॉकडाउन में हुआ था ‘हसीना’ और ‘सुंदरी’ से प्यार

Related Articles

Back to top button