National

देश में कोरोना के मिले 38 हजार से ज्यादा नए मामले, इतने लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के 38,949 नए मामले आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,26,829 हो गई है। इसके साथ ही 542 नई मौतों के बाद कुल मरने वालों की तादाद 4,12,531 हो गई है।

इसी दौरान 40,026 नए डिस्चार्ज के बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,01,83,876 हो गई है। देश में अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,12,531 बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.99% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 25 दिनों से 3% से कम है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,78,078 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,53,43,767 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,55,910 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही गुरुवार यानी 15 जुलाई तक कुल 44,00,23,239 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services