Sports

IND vs ENG: पुजारा और रहाणे के बचाव में उतरे केएल राहुल, कही यह बात

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी दोनों ही बल्लेबाज पहली पारी में मिलकर कुल 10 रन बना सके। पुजारा ने पिछले 10 पारियों में 25 का आंकड़ा पार नहीं किया है, वहीं रहाणे का भी हाल बेहाल ही रहा है। सोशल मीडिया पर भी भारत के ये दोनों बल्लेबाज फैन्स के निशाने पर हैं और इनको टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही है। लॉर्ड्स में शतक ठोकने वाले केएल राहुल हालांकि पुजारा-रहाणे के सपोर्ट में उतरे हैं। राहुल ने कहा कि पुजारा और रहाणे दोनों ही वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और टीम को कई दफा मुश्किल परिस्थितियों से निकाल चुके हैं। 

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा, ‘देखिए पुजारा और रहाणे शानदार खिलाड़ी हैं और जब भी टीम मुश्किल में पड़ी है तो इन दोनों ने अपना अहम योगदान दिया है। पुजारा-रहाणे वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और मुझे लगता है कि वह दोनों रनों के लिए भूखे हैं। वह दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह जानते हैं कि इस परिस्थिति से कैसे बाहर निकलना है। आपको यह मानना पडे़गा कि कि वह मुश्किल कंडिशंस में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लिश कंडिशंस में बल्लेबाजी करना हमेशा ही चैलेंजिंग होता है और आपको अच्छी गेंदों का सामना करना पड़ता है। आप वहां जाकर हर इनिंग में रन नहीं बना सकते हैं। लेकिन, अगर आपको शुरुआत मिलती है तो उसका आपको फायदा उठाना चाहिए।’

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के प्लान पर बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘अभी कुछ भी प्रिडिक्ट करना जल्दबाजी होगी, हम जैसी स्थिति आएगी वैसे खेलेंगे। जाहिर तौर पर हम कल वहां पर जाकर शुरुआती घंटे में कुछ विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों पर प्रेशर डालने की कोशिश करेंगे। हम जानते हैं कि पिच में ज्यादा कुछ नहीं हो रहा है, हमको अपनी लाइन एंड लेंथ को सही रखना होगा और अपने प्लान पर काम करना होगा। हम हर बल्लेबाज के लिए प्लान देखेंगे और उस पर अमल करेंगे और इंतजार करेंगे कि बल्लेबाज गलती करे।’

Related Articles

Back to top button
Event Services