National

पति को था अवैध संबंधों का शक, सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट…

एक चौंकाने वाली और क्रूर घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का प्रायवेट पार्ट एल्यूमीनियम के तार से सिल दिया है। पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध हैं। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है।

मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबरों के मुताबिक पति ने पहले तो अपनी पत्नी से वफादारी साबित करने के लिए टेस्ट देने को कहा।

जब पत्नी सहमत हो गई तो पति ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर एल्यूमीनियम के तार से उसका प्रायवेट पार्ट सिल दिया। पत्नी के बुरी तरह लहुलुहान होने पर पति मौके से भाग गया।

किसी तरह महिला ने पास में रहने वाली अपनी मां को इस घटना की सूचना पहुंचाई, तब मां ने मिलक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार की देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बीच जिला अस्पताल में डॉक्टरों के एक पैनल ने महिला की जांच कर उसके साथ हुई प्रताड़ना की पुष्टि की।

रामपुर के एसपी शोगुन गौतम ने संवाददाताओं को बताया, “महिला की मेडिकल जांच की गई है और इसमें प्रताड़ना की पुष्टि हुई है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। हमने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अब जेल भेज दिया जाएगा। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि महिला को जिला अस्पताल में उचित इलाज मिले।”

वहीं महिला ने संवाददाताओं को बताया कि उसका पति अक्सर उसे पीटता था, जिसके कारण डिलीवरी के तुरंत बाद उसके बच्चे की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: जरूरत से ज्यादा लंबा था पति का प्राइवेट पार्ट, पत्नी पहुंची कोर्ट और फिर…

यह भी पढ़ें: तलाक मांगना पड़ा भारी, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट को दो बार काटकर टॉयलेट में बहाया…

Related Articles

Back to top button