HealthLife Style

Health Tips: ये 5 तरह के फूड्स बढ़ा सकते हैं स्ट्रेस, जानें न्यूट्रिशनिस्ट की राय

नई दिल्ली, Health Tips: बदलती लाइफस्टाइल के कारण लोग कई गंभीर बीमारियां या एंजाइटी की समस्या से जूझ रहे हैं। यूं तो स्ट्रेस के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गलत खानपान भी आपके दिमाग की सेहत को प्रभावित कर सकता है।

अनहेल्दी फूड्स न केवल शारीरीक रूप से प्रभावित करता है बल्कि मेंटल हेल्थ से भी जुड़ी परेशानियां भी पैदा करता है। जी हां, फेमस न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ ऐसे फूड्स है, जो स्ट्रेस लेवल को बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानें…

लवनीत बत्रा ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कुछ फूड्स को अधिक मात्रा में खाने से एंजाइटी की समस्या हो सकती है।

मीठी चीज़ें

मीठी चीज़ें जैसे- केक, पेस्ट्री आदि खाने से ब्लड शुगर प्रभावित होता है। इसके साथ एनर्जी भी ऊपर और नीचे हो सकती है। जब ब्लड शुगर का स्तर क्रैश होता है, तो आपका मूड खराब हो जाता है और स्ट्रेस लेवल बढ़ सकता है।

आर्टिफिशियल स्वीटनर

स्टडी के अनुसार, आर्टिफिशियल स्वीटनर यानी शुगर फ्री जैसे पदार्थों का सेवन करते हैं, तो ये हमारे शरीर में सूजन और तनाव को बढ़ा सकते हैं।

अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन

ज्यात्रा मात्रा में कैफीन का सेवन करते हैं, तो इससे भी एंजाइटी की समस्या हो सकती है। यह तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करता है, कैफीन रक्तचाप और हृदय गति में वृद्धि का कारण बन सकता है ।

रिफाइंड कार्ब्स

जरूरत से ज्यादा रिफाइंड कार्ब्स जैसे सफेद ब्रेड शरीर में सूजन को बढ़ाते हैं । जिससे तनाव और मूड में बदलाव हो सकता है।

ऑयली फूड्स

तले हुए खाने में ट्रांस फैट की मात्रा अधिक होती है। ट्रांस फैट आपके शरीर में सूजन का एक बड़ा कारण है। जब आपका शरीर सूजन की स्थिति से गुजरता है, तो तनाव का स्तर बढ़ जाता है।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services